Telly Talks, आपकी अनुपमा बिग बॉस 1 में भी थीं, देखें रुपाली गांगुली के पुराने वीडियो

अनुपमा यानी रूपाली गांगुली बिग बॉस 1 का हिस्सा रह चुकी हैं। अनुपमा को लोग इतना पसंद करते हैं कि उनसे जुड़ी बात को जानने के उत्सुक हैं। शायद तभी बिग बॉस 1 का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। शो अनुपमा हिट हो रहा है। उसकी लीड अभिनेत्री अनुपमा यानी रुपाली गांगुली आपको बहुत पसंद आ रही है। खबर है पिछले कुछ दिनों से उनके फैंस सर्च इंजन पर उनको सर्च करते हैं। उनके निजी से लेकर स्क्रीन तक के हर सफर को जानना चाहते हैं। एक बात हम बता हैं अनुपमा यानी रूपा के बारे में। यह बात आपको याद भी नहीं होगी। चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 1 का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था और इसके विनर राहुल रॉय रहे थे. इस तरह रुपाली गांगुली लंबे समय से टीवी की दुनिया में छाई हुई हैं। इस सीजन के विनर थे राहुल रॉय, पर रूपाली गांगुली ने शानदार गेम खेला था। सोशल मीडिया में बिग बॉस 1 की क्लिपिंग वायरल हो रही है, जिसमें रुपाली गांगुली और राहुल रॉय को देखा जा सकता है।