नई दिल्ली। कल आपने देखा कि अनुज और अनुपमा साथ में पहली बार होली खेलने वाले हैं। वहीं वनराज उनका प्लान फेल करना चाहता है। अनुज ने अनु से वादा लिया है कि वो सबसे पहले रंग उसे वो लगाएगा। अनु होली के दिन उसका इंतजार कर रही है। अनुज खुद को बचाते हुए अनु के पास जाने के लिए अपने घर से निकलता है।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी अनुपमा के बारे में पूछते है। समर उसे बताता है कि वो अनुज का वेट कर रही है। इधर अनुपमा को लगता है कि वनराज आसानी से पीछे नहीं हटेंगे। वह सीढ़ी के सहारे घर से बाहर निकलने का फैसला करती है। जिसके बाद वो बाहर निकल जाती है। वहां अनुज पहुंचता है और दोनों एक-दूसरे को देखकर खुश होते है औऱ रंग लगाते हैं।
खैर, वनराज कर प्लान फेल हो गया, जीत फिर से अनुपमा-अनुज की हुई। देखते हैं आज कहां तक पहुंचेगा शो।