नई दिल्ली। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अनुपमा का किरदार दमदार हो रहा है। बहुत सुन लिए अनुपमा ने सबके ताने, खासतौर से पति वनराज के। अब अनुपमा उससे अलग हो गई हैै। वो अपनी बात रखती है। किसी के आगे दबती नहीं। उसके दोस्त के आने से अनुपमा में कितना सकरात्मक बदलाव हुआ है, ये आप देख ही रहे हैं। अनुज की बहन मुक्कु यानी मालविका को डिप्रेशन से अनुपमा में निकाला। कैसे वो मुक्कु का साथ निभाती है। पर अब तो सबकुछ अलग हो रहा है। वनराज अब मुक्कु को प्यार का धोखा दे रहा है या उसके पैसे पर नजर रख रहा है?
आज के एपिसोड में आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि अनुपमा से अनुज के बारे में बात करने आएगी और दूसरी तरफ वनराज के अंदर से इस बात की चिंता सताएगी कि अनुपमा कहीं उसका खेल ना बिगाड़ दे। अनुज अपनी सारी जायदाद मालविका के नाम करने को तैयार हो जाएगा। वनराज की दीवानी हुई मालविका अनुपमा से कहेगी कि अनुज ने अपनी बहन से कम और अनुपमा से ज्यादा प्यार किया है। अनुपमा गुस्से में मालविका को खूब खरी-खोटी सुनाएगी। ऐसा आज और आने वाले शो अनुपमा में देखने को मिलेगा।