नई दिल्ली। भारत सरकार आतंकवाद और आतंकी संगठनों को कतई हल्के में नहीं लेगी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी लगातार इसके लिए काम कर रही हैं। सरकार आतंकियों को लेकर कितना कठोर है, उसका जिक्र अपने भाषण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13वें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “NIA की जांच इस प्रकार के अपराधों में होती है जहां साक्ष्य मिलना मुश्किल होता है लेकिन इसके बावजूद आपने (NIA ने) उपलब्धि प्राप्त की है जो प्रेरणा है।”
अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध में शून्य सहिष्णुता की नीति बनाकर आगे बढ़ रही है। NIA को भारत सरकार की ओर से कोई भी सहायता, किसी भी स्वरूप में अपेक्षित हो तो वो देने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है।
Speaking at the 13th NIA Day event. @NIA_India https://t.co/6YDHNUb37C
— Amit Shah (@AmitShah) April 21, 2022