Delhi News : जहांगीरपुरी मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

नई दिल्ली। हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अतिक्रमण की कार्रवाई की। गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की टीम दिल्ली पुलिस को साथ लेकर अवैध अतिक्रमण निर्माण पर बुलडोजर चलवाने के लिए तैयार थी। पूरे दिन भर राजनीति और बयानबाजी होती रही।

गुरुवार को इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके में सुरक्षा बल की तैनाती जारी है। वहीं, जहांगीरपुरी में हुई एमसीडी की कार्रवाई के विरोध में आज दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी और जेएनयू में विरोध-प्रदर्शन होगा।

बता दें कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय पहले ही मामले पर गौर कर रहा है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि याचिकाएं दायर होने के बाद दिन में इन पर सुनवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने पाया कि ‘‘ कोई नई कार्रवाई नहीं की जा रही’’ और अभियान पहले से ही जारी था।