COVID19 Help : संत निरंकारी ने दिए उत्तराखंड सरकार को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स

जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचे इसके लिए संत निरंकारी मंडल ने उत्तराखंड सरकार को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स दिए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके लिए मंडल को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन व अन्य संसाधन उपलब्ध है।

देहरादून। कोरोना (COVID19) काल में सरकार ही नहीं, सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी बढ चढकर काम किया जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना (COVID19 in Utrakhand) संक्रमण की गति तेज हुई है। कई जगह ऑक्सीजन की कमी सामने आई। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए संत निरंकारी मंडल भी काम कर रहा है। रविवार को संत निरंकारी मंडल (Sant Nirankari Mandal) देहरादून की ओर से आज 40 ऑक्सीजन (Oxygen) कंसेंट्रेटर्स मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी को भेंट किए गए। इनमें से 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स गढ़ी कैंट बोर्ड की ओर से संचालित हॉस्पिटल व अन्य पर्वतीय जिलों में अस्पतालों को भेजे जाएंगे।

बीजापुर हाउस में आयोजित कार्यक्रम में संत निरंकारी मंडल (Sant Nirankari Mandal) के मसूरी जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह व हेमराज ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि प्रदेश में सभी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन व अन्य संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की गति कुछ धीमी हुई है। पर्वतीय जिलों में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि गांव स्तर पर ग्राम समितियां बनाई गई हैं। सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने पर है। लोगों को चाहिए कि वे बगैर संकोच टेस्टिंग कराएं। सरकार की ओर से किट भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि प्राथमिक उपचार घर पर ही मिल सके। वहीं, संत निरंकारी मंडल (Sant Nirankari Mandal) के जोनल इंचार्ज ने उत्तराखंड में अपने समस्त सत्संग घरों को कोविड सेंटर के रूप में परिवर्तित करने का सहमति पत्र भी मुख्यमंत्री जी को सौंपा।