कार में पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा सीट बेल्ट, नहीं तो होगा चालान

टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे, उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी। सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। इसके बाद विमर्श शुरू हो गया कि कार में रियर सीट पर भी बैठने पर सीट बेल्ट लगाना कितना जरूरी है। इसी संदर्भ में केंद्र सरकार नया आदेश लेकर आएगी।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से एक नई घोषणा कर दी गई है। अब आप कार में पीछे वाली सीट पर भी बैठेंगे, तो सीट लगाना अनिवार्य होगा। यह आदेश तीन दिन बाद पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। इसककी जानकारी स्वयं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विट करके दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सापफतौर पर कहा कि आदेश लागू होने के बाद यदि किसी ने इस नियम की अवहेलना की तो उसका चालान होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विट करके लिखा है कि कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अब होगा अनिवार्य ।


माना जाता है कि केंद्र सरकार का यह निर्णय देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुआ है। हाल ही में टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के कार दुर्घटना के संदर्भ में भी देखा जा रहा है। वो अपनी कार के पीछे वाली सीट पर बैठे थे और दुर्घटना के बाद उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि पालघर में हुए इस हादसे में साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी। वहीं डॉक्टर अनाहिता पंडोले और डेरियस पंडोले गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा रविवार दोपहर सूर्या नदी के ओवरब्रिज पर उस वक्त हुआ था जब साइरस मिस्त्री अपनी एसयूवी से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे।