TMC नेता मदन मित्रा ने मोहन भागवत को बताया ‘कलंक’,कहा-RSS को दंगा कराने के लिए चाहिए खून’,

आज यानी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो चुकी है.टीएमसी नेता मदन मित्रा ने इस कार्यक्रम को लेकर आरएसएस पर निशाना साधा और कहा की मुझे बताया गया है कि (आरएसएस प्रमुख) मोहन भागवत ने एक बयान में कहा था कि आरएसएस नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) के बताए रास्ते पर चल रहा है।


अपने पूरे जीवन में नेताजी ने कभी यह साबित करने की कोशिश नहीं की कि वे बंगाली हैं। मोहन भागवत नेताजी के नाम का उपयोग करने के लिए एक ‘कलंक’ है। नेताजी ने कहा, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ और वे (आरएसएस-भाजपा) लोगों से कह रहे हैं कि ‘हमें देश भर में दंगे कराने के लिए खून चाहिए।’ मैं बंगाल के लोगों से मोहन भागवत के इन प्रेरित, दुर्भावनापूर्ण बयानों के खिलाफ खड़े होने की अपील करता हूं. बता दे मोहन भागवत ने आज कार्यकर्म के दौरान कहा था की उनके(सुभाष चंद्र बोस) युद्ध कौशल का क्या वर्णन करना। वो तो जगत प्रसिद्ध है। जिनके साम्राज्य पर सूर्यास्त नहीं होता, ऐसे लोगों के लिए एक नई सेना बनाकर उन्होंने चुनौती खड़ी की और भारत के दरवाजे पर दस्तक दी.समय का भाग्य चक्र अगर सीधा चलता तो नेताजी भारत के अंदर प्रवेश करके बहुत आगे आ चुके होते। यहां रहकर यहां के स्वतंत्रता के लिए प्रयास करने वालों से मिलन होता और भारत बहुत पहले स्वतंत्र हो गया होता।