आज है शब ए बारात, राजधानी सहित कई शहरों में व्यवस्था चाक चौबंद

इबादत और मगफिरत का त्योहार शब-ए-बारात का उत्साह इस बार काफी देखा जा रहा है। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण बंदिशें लगी हुई थी। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत कम है और बाजार से लेकर दूसरी सारी चीजें खुली हुई है।


नई दिल्ली।
शब-ए-बारात पर मस्जिदों में विशेष तैयारी की जाती है। मस्जिदों में इबादत के लिए आने वालों के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की जाती है। शाम से लेकर फजर की नमाज तक लोगों की भीड़ जुटी रहती है। लोग कब्रिस्तान भी जाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं। शब-ए-बरात के ठीक पंद्रह दिनों के बाद रमजान शुरू हो जाएगा। शाबान और रमजान का महीना मुसलमानों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यही वजह है कि शब-ए-बारात पर्व का काफी महत्व दिया जाता है।
शब-ए-बारात का पर्व मुस्लिमों द्वारा मनाये जाने वाले प्रमुख पर्वों में से एक है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह पर्व शाबान महीनें की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरु होती है और शाबान माह के 15वीं तारीख की रात तक मनायी जाती है। शब-ए-बारात दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है। शब और रात, शब का अर्थ होता है रात और बारात का मतलब बरी होना, इस पर्व की रात को मुसलमानों द्वारा काफी महिमावान माना जाता है। इस मुबारक रात में गुस्ल, अच्छे कपड़े पहनना, इबादत के सुरमा लगाना, मिसवाक करना, इत्र लगाना, कब्रो की जियारत करना, फातिहा दिलाना, खैरात करना, मुर्दों की मगफिरत की दुआ करना, बीमार की अयादत करना, तहज्जुद की नमाज पढ़ना, नफिल नमाजें ज्यादा पढ़ना, दुरूद व सलाम पढ़ना। सूर यासीन शरीफ की तिलावत करना, इबादत में सुस्ती न करना शामिल है।
राजधानी दिल्ली में शब ए बारात और होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किसी प्रकार के उपद्रवियों से सख्त निबटने का आदेश दिया है। इस संदर्भ में तमाम मीडिया संस्थानों से साथ जानकारी साझा की गई है।
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने होली के त्योहार के दौरान ड्युटी पर तैनात कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें होली की बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं सभी को होली और शब-ए-बारात की बधाई देता हूं। सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। ज़्यादातर अधिकारी डयुटी पर तैनात है। पुलिस के द्वारा सभी आपस में मिलकर त्योहार मनाए ऐसी व्यवस्था की गई है। हमने संवेदनशील इलाकों में अमन कमिटी की मीटिंग भी की है। असमाजिक तत्वों पर भी नज़र रखी जा रही है।