‘पावर ऑफ पांच’ का  ट्रेलर हुआ जारी

मुंबई।अग्नि, पृथ्‍वी, वायु और जल, लेकिन पांचवां तत्‍व क्‍या है? यह जानने के लिये  पावर ऑफ पांच देखना न भूलें, जो एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हो रही है। पावर ऑफ पांच की कहानी पंचगिरी की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है और बेला (रीवा अरोड़ा) नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी लापता मां की तलाश में अज्ञात जादू और चौंकाने वाली घटनाओं की दुनिया में कदम रखती है, जहां सुपरनैचुरल तत्‍व सक्रिय हो जाते हैं। बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स लिमिटेड के बैनर तले एकता आर कपूर द्वारा निर्मित पावर ऑफ पांच  में कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आयेंगे। इनमें शामिल हैं इंफ्लूएंसर और ऐक्‍टर रीवा अरोड़ा, आदित्‍य राज अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, बियानका अरोड़ा, यश सहगल, उर्वशी ढ़ोलकिया, बरखा बिष्‍ट, तन्‍वी गड़करी, अनुभा अरोड़ा, ओमार कंधारी, सागर ढोलकिया पंकज विष्‍णु और इंदर बाजवा व अन्‍य। यह सीरीज 17 जनवरी 2025 से सिर्फ डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी।

 

उर्वशी ढोलकिया ने कहा, “एकता के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है, जिनके साथ मेरा एक लंबा और खास रिश्‍ता है। वह ऐसे किरदार बनाने में माहिर हैं, जो न सिर्फ दर्शकों के साथ जुड़ाव बनाते हैं, बल्कि प्रभावशाली भी होते हैंपावर ऑफ पांच’  में मेरा किरदार भी ऐसा ही है। एक्टर के रूप में, मैंने हमेशा मजबूत और विविधतापूर्ण किरदारों को परदे पर उतारने में विश्वास किया है। इसलिये जब मुझे एक सख्त और निडर अधिकारी का किरदार निभाने का मौका मिला, जोकि एक मां भी है, तो मुझे बहुत खुशी हुई। शो में मेरा किरदार मां होने की जटिलताओं और बारीकियों को बेहद खूबसूरती से संतुलित करती है। इस शो की फैंटेसी और वास्तविक दुनिया की भावनाओं का मिश्रण इसे खास बनाता है। इसमें दर्शकों को एक ताजगीपूर्ण कहानी, एन ताजगी, बेमिसाल एनर्जी और दिलचस्प किरदारों का अनुभव मिलेगा।‘’

बरखा बिष्ट ने कहा, पावर ऑफ पांच का हिस्सा बनना एक अनोखा सफर रहा है।  यह शो ऐसे विषयों को प्रस्‍तुत करता है, जो हर किसी के दिल से जुड़ते हैं। यह एक ऐसी कहानी है जो ऐडवेंचर, इमोशन्‍स और रिश्‍तों को बेहद खूबसूरती से दिखाती है और मुझे यह बहुत पसंद आई। इतनी प्रतिभाशाली और बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना सेट पर हर पल को खास बनाता है। एक टीम के रूप में, हम बस यही उम्मीद करते हैं कि हम डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार जैसे मंच की मदद से एक बड़े दर्शक वर्ग से जुड़ पायेंगे।”

यश सहगल ने कहा, “एक युवा अभिनेता के तौर पर, पावर ऑफ पांच का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इस शो ने मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का मौका दिया जिसमें गहरी भावनाएँ और चुनौतियाँ थीं, और इसने मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों रूपों में बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हमने सेट पर कई दोस्‍त बनाये और इतने अनुभवी कलाकारों का हमें सपोर्ट मिला, यह इस यात्रा को अविस्मरणीय बना देता है। मैं दर्शकों के सामने इस शानदार कहानी को प्रस्‍तुत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो एक्शन, इमोशन और जज्‍़बातों से भरी हुई है।”

रीवा अरोड़ा ने आगे कहा, ‘‘मैं हमेशा से ही कोई ऐसा किरदार निभाना चाहती थी, जिसमें सुपरपावर हो और जो दर्शकों को जुड़ा हुआ लगे। पावर ऑफ पांच के साथ मेरा यह सपना पूरा हुआ है। मुझे पूरा यकीन है कि इस शो के साथ, मैंने अभिनय में खुद को और बेहतर किया है और अपने साथी-कलाकारों के साथ अच्छे संबंध बनाए हैं। यह शो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि उन्हें उनके रिश्तों, दोस्ती और अंदरूनी ताकत के बारे में सोचने पर भी मजबूर करेगा। मुझे उम्मीद है कि पावर ऑफ पांच दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक रहेगा‘’