दिल्ली MCD मेयर चुनाव में जबरदस्त हंगामा,आपस में भिड़े बीजेपी और AAP के पार्षद

दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में जबरदस्त हंगामे के चलते आज कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते नज़र आए।बताया जा रहा है कि यह पूरा हंगामा पीठासीन पदाधिकारी के फैसले को लेकर हुआ जहाँ 10 मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की बात कहीं गई और इसी मुद्दे पर बीजेपी और आप में ठन गई.


टेबल पर खड़े होकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी के सामने जमकर नारेबाजी की और फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट और हाथापाई देखने को मिली।आज की कार्यवाई स्थगित होने को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और ट्वीट कर लिखा MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो!चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना,अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?वही दूसरी तरफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप क्यों डरी हुई है,आप नैतिक रूप से हार गई है,क्या उसे लगता है कि उसके पार्षद उनकी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे?उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के गुंडे पूरी तैयारी के साथ आए थे।इनके पास ब्लेड जैसे धारदार हथियार थे, जिससे बीजेपी के पार्षदों को इन्होंने मारा है।उनमें कई लोग शराब पीकर आए थे। वो बवाल करने के इरादे से ही आए थे।आम आदमी के गुंडे रुपी पार्षदों ने कार्यवाही के दौरान पेपर को मानने से इनकार कर दिया।हम सभी सांसद भी वहां उपस्थित थे, लेकिन सदन की कार्यवाही को आम आदमी पार्टी के गुंडों ने काला दिन बना दिया।