दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में जबरदस्त हंगामे के चलते आज कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते नज़र आए।बताया जा रहा है कि यह पूरा हंगामा पीठासीन पदाधिकारी के फैसले को लेकर हुआ जहाँ 10 मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की बात कहीं गई और इसी मुद्दे पर बीजेपी और आप में ठन गई.
#WATCH | Delhi: Ruckus at Civic Center as BJP, AAP councillors clash with each other amid ensuing sloganeering ahead of Delhi Mayor polls. pic.twitter.com/v1HXUxawSC
— ANI (@ANI) January 6, 2023
टेबल पर खड़े होकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी के सामने जमकर नारेबाजी की और फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट और हाथापाई देखने को मिली।आज की कार्यवाई स्थगित होने को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और ट्वीट कर लिखा MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो!चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना,अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?वही दूसरी तरफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप क्यों डरी हुई है,आप नैतिक रूप से हार गई है,क्या उसे लगता है कि उसके पार्षद उनकी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे?उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के गुंडे पूरी तैयारी के साथ आए थे।इनके पास ब्लेड जैसे धारदार हथियार थे, जिससे बीजेपी के पार्षदों को इन्होंने मारा है।उनमें कई लोग शराब पीकर आए थे। वो बवाल करने के इरादे से ही आए थे।आम आदमी के गुंडे रुपी पार्षदों ने कार्यवाही के दौरान पेपर को मानने से इनकार कर दिया।हम सभी सांसद भी वहां उपस्थित थे, लेकिन सदन की कार्यवाही को आम आदमी पार्टी के गुंडों ने काला दिन बना दिया।
आम आदमी पार्टी के गुंडे पूरी तैयारी के साथ आए थे।
इनके पास ब्लेड जैसे धारदार हथियार थे, जिससे बीजेपी के पार्षदों को इन्होंने मारा है।
उनमें कई लोग शराब पीकर आए थे। वो बवाल करने के इरादे से ही आए थे।
– श्री @ManojTiwariMP pic.twitter.com/eN3aNHQY3W
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 6, 2023