योगी आदित्यनाथ से सुनील शेट्टी ने मांगी मदद,कहा-बायकॉट से बचाइए

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने मुंबई दौरे के दौरान फिल्मी जगत के कई जाने-माने सितारों से मुलाकात की. बॉलीवुड सेलेब्स और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हुई मीटिंग में यूपी को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’ के तौर पर प्रमोट किया गया और इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी दिल की बात सीएम योगी के सामने रखी और बॉलीवुड से बॉयकॉट टैग हटवाने की मांग की।


बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि यह जो टैग चल रहा है बॉयकॉट बॉलीवुड आपके कहने से रुक भी सकता है,कृपया इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं.उन्होंने आगे कहा की यह बॉयकॉट टैग हटेगा तो फिर बॉलीवुड की छवि ठीक हो जाएगी।सुनील शेट्टी ने ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 90 प्रतिशत बॉलीवुड दिनभर ड्रग्स नहीं लेता,हम दिनभर गलत काम नहीं करते हम अच्छे काम से भी जुड़े है।टोकरी में एक सेब सड़ा हुआ हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सारे सेब सड़े हुए हैं।बता दे सिर्फ सुनील शेट्टी से ही नही बल्कि योगी आदित्यनाथ ने मनोज जोशी, रवि किशन, जैकी भगनानी, ओम राउत, सुभाष घई, बोनी कपूर, कैलाश खेर, सोनू निगम, राजपाल यादव, राहुल देव, मधुर भंडारकर, राज कुमार संतोषी सहित कई फिल्म निर्माताओं, गायकों और अभिनेताओं से मुलाकात की और मुंबई के बाद अब शूटिंग के लिए उत्तरप्रदेश को चुनने का आग्रह किया ।