Viral News, शाबाश ये है देसी जुगाड़! और मिला शानदार जॉब का ऑफर, जानिए पूरी बात

हम भारतीय जुगाड़ों के लिए मशहूर हैं। इसे आप संस्धान बचाने का साधन सोच सकते हैं, लेकिन ये है हमारा टैलेंट। ये टैलेंट यदि किसी के नोटिस में आ जाए, तो जिंदगी भी बदल सकती है। ये कोई फिल्मी बातें नहीं, कोरी हकीकत है।

नई दिल्ली। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिव्यांग व्यक्ति को जॉब ऑफर की है। वायरल हो रहे वीडियो में दिव्यांग शख्स को जुगाड़ से बने वाहन को चलाते देखा गया है। इस वीडियो में एक दिव्यांग व्यक्ति को सड़क पर एक वाहन चलाते देखा गया जिसे उसने अपने हिसाब से मोडिफाई कर बनाया है, और वह इसके जरिए अपने परिवार का पेट भरने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख कई लोग हैरान रह गए हैं और उस शख्स की सराहना कर रहे हैं।

हम भारतीय जुगाड़ों के लिए मशहूर हैं। इसे आप संस्धान बचाने का साधन सोच सकते हैं, लेकिन ये है हमारा टैलेंट। ये टैलेंट यदि किसी के नोटिस में आ जाए, तो जिंदगी भी बदल सकती है। ये कोई फिल्मी बातें नहीं, कोरी हकीकत है।

इतना ही नहीं ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया और लिखा कि आज मुझे अपनी टाइमलाइन पर यह मिला।मुझे यह नहीं पता कि यह कितना पुराना है या कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूं, जिसने न केवल अपनी अक्षमता का सामना किया है बल्कि इसके लिए आभारी है उसके पास क्या है। सबसे शानदार बात कि उस दिव्यांग शख्स को जॉब का ऑफर भी दिया। तो यदि आप में भी है कोई टैलेंट उसे छिपाएं, नहीं दुनिया को दिखाएं। जानें कब किस्मत पलट जाए।