Trending News, जगदीप सिंह का सैलरी पैकेज आपको हैरान नहीं गौरवान्वित करेगा, इस रिपोर्ट से जुड़िए और भारतीय होने पर गर्व करें

भारतीय मूल के शख्स जगदीप सिंह को बैटरी बनाने वाली एक स्टार्टअप कंपनी ने सालाना 17,500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। जगदीप का ये सैलरी पैकेज सुनकर लोग हैरान हैं। इनमें दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों के सीईओ भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारतीय हमेशा ही कुछ अलग करते हैं। उनकी हटकर करने की ख्वाहिश ही उन्हें शीर्ष और लोगों को दिलों में खास जगह देती है। वैसे तो इस बात को पुष्ट करने के लिए ढेरों उदाहरण है। बहुत दूर नहीं। हाल ही की बात करें, तो भारतीय मूल के ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के बारे में बहुत कुछ सुना और उन्हें आपने दिल में जगह दी। अब थोड़ी जगह और खाली करें, क्योंकि यहां जगह लेंगे भारतीय मूल के जगदीप सिंह।

जगदीप सिंह की चर्चा

चर्चा यूं ही नहीं होती। कुछ होता है तो चर्चा सरेआम होती है। अब जगदीप सिंह की चर्चा आपने सुनी है। जगदीप भारतीयता इनकी जड़ों में है। सुनेंगे तो आपको यकीनन अच्छा बहुत अच्छा लगेगा। जगदीप को बैटरी बनाने वाली एक स्टार्टअप कंपनी ने सालाना 17,500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। बता दें कि इनको मिलने वाला सालाना सैलरी पैकेज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क को टक्कर देता है

जगदीप की एजुकेशन

भारतीय मूल के जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए और University of Maryland College से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है।

कौन-सी है कंपनी

भारतीय मूल के जगदीप सिंह अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी QuantumScape Corp के सीईओ बने हैं। इस कंपनी ने इन्हें 17,500 करोड़ रुपये सालाना पैकेज देने का ऐलान किया है। और तो और। ये कंपनी काफी नयी है। मात्र एक साल पहले ही यह कंपनी दुनिया के सामने आई है। आपको बता दें कि पहले भी कई कंपनियों के रह चुके हैं सीईओ ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जगदीप सिंह QuantumScape कंपनी के फाउंडर भी हैं। वह पहले साल 2001 से साल 2009 तक Infinera के सीईओ रह चुके हैं। साल 2001 से पहले वह lightera Networks, AirSoft जैसी कंपनियों के भी फाउंडर और सीईओ रह चुके हैं। उन्होंने साल 2010 में QuantumScape Corp की नींव रखी है। जगदीप सिंह की कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों लीथियम-आयन बैटरी का सुरक्षित तथा सस्ता विकल्प देने पर भी फोकस कर रही है।