Trending News : सब्यसाची के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर हो रहा है बवाल, सोशल मीडिया में लोग कर रहे हैं बैन की मांग

मंगलसूत्र के विज्ञापन में जिस प्रकार से फैशन डिजाइन सब्यासाची मुखर्जी ने महिला को केवल ब्रा में दिखाया है, उसके बाद बवाल शुरू हो गया है। ट्विटर सहित कई दूसरे मंचों पर इसका विरोध होना शुरू हो गया है ं

नई दिल्ली। जब आपकी और हमारी जरूरतों और इच्छाओं को बाजार परिभाषित करता है, तो कई बार विवाद हो जाता है। कई बार विवादों के जरिए मार्केटिंग करने का शगल भी देखा गया है। त्यौहारी सीजन में नामी गिरामी फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के नए जूलरी कलेक्शन के ऐड पर लोग नाराजगी जता रहे हैं। इसमें मॉडल ने जिस प्रकार से कपड़े पहने हैं, उसमें केवल मंगलसूत्र पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा है। ट्विटर पर यह चर्चा जोरों पर है। कई यूजर्स ने इस विज्ञापन को वापस लेने तो कइयों ने इसे बैन करने की मांग कर डाली है।


बता दें कि सब्यसाची ने इंटिमेट फाइन जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। उन्होंने रॉयल बंगाल मंगलसूत्र और बंगाल टाइगर आइकन नेकलेस कलेक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। डायमंड, गोल्ड और सेमी प्रेशियस स्टोन्स की यह जूलरी काफी महंगी है। जूलरी की शुरुआत 1,65,000 रुपये से है।


सब्यासाची मुखर्जी के नए जूलरी कलेक्शन के ऐड के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ तस्वीरें हैं जिनका विरोध किया जा रहा है। फोटो में मंगलसूत्र का ऐड कर रही महिला सिर्फ ब्रा पहने है। उसके साथ में मेल मॉडल भी है। कई लोग अश्लील और न्यूडिटी बताकर हटाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग इस ऐड के विरोध में लिख रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने इसके विरोध में लिखा है, जानेमाने डिजाइनर सब्यसाची मंगलसूत्र बेच रहे हैं। मेरी टाइमलाइन के सभी इंस्टा यूजर्स से अपील करती हूं कि उनके इंस्टा हैंडल पर जाकर इस न्यूडिटी को रिपोर्ट करें। यह स्वीकार्य नहीं है।


एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, एक सेंसर बोर्य या रेग्युलेटरी बॉडी की जरूरत है, अगर पहले से है तो ऐसे ऐड बंद होने चाहिए जो बिल्कुल ब्लू फिल्म जैसे हैं। लग रहा है ये लोग पवित्र मंगलसूत्र की जगह पोर्न मूवी प्रमोट कर रहे हैं।