Viral Video : क्या जज्बा है गुजरात की इस दुल्हन का, आपकी देखा-देखी कई करेंगे ऐसा काम

डी डे के दिन ब्राइडल आउटफिट, ब्राइडल मेकअप में भी एग्जाम सेंटर पहुंची गुजरात की ये दुल्हन। जानिए पूरा मामला।

नई दिल्ली। आप तो हैंग हो चुकी हैं। हम यूं ही नही कह रहे। भई हम भी देख रहे हैं आपको करीब से। शादी पक्की होते ही आप फुल टू हैंग। आपको अपनी ही होश नहीं है। मैडम, जागिए! जिंदगी में हर चीज अहम होती है। हम आपको प्यार और मीठे सपने बुनने से मना नहीं कर रहे। बस, कह रहे हैं कि थोड़ा करियर पर भी ध्यान दें।

अब गुजरात की इस दुल्हन को देखें। मालूम है आप देख चुके हैं एक बार। हमारे कहने पर दोबारा देखें कुछ सीख मिलेगी आपको। यह दुल्हन शादी वाले दिन एग्जाम सेंटर एग्जाम देने पहुंची है। बताए इनकी जगह आप होती तो डी डे के सप्ताह मेकअप व आउटफिट में ही गुम रहतीं। इस तेजी से वायरल होती वीडियो में गुजरात की एक लड़की ब्राइडल आउटफिट में बैठी अपनी परीक्षा दे रही होती है। उसका ये वीडियो उसकी शादी के दिन का ही है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया के और भी प्लेटफार्म पर देखने को मिल रहा है।

यह ब्राइड है राजकोट की शिवांगी बगथारिया 5वीं सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची और इस तरह उन्होंने कई लोगों का दिल जीत लिया। शादी के कपड़े में सजी शिवांगी बगथारिया नाम की लड़की परीक्षा कक्ष में आई तो सभी दंग रह गए. उन्होंने मीडिया से कहा, “मेरे लिए शादी से ज्यादा शिक्षा महत्वपूर्ण है.” ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।