नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पाकिस्तान से जान धमकी मिली है। इसकी जानकारी जैसे ही दिल्ली पुलिस की मिली, सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्वयं सांसद और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। पूर्वी दिल्ली से सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस के जवान उनके आवास के बाहर तैनात हैं।
दिल्ली पुलिस को लिखे अपने पत्र में गंभीर ने कहा कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर से धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ई-मेल से भेजी गई है।भाजपा सांसद ने दिल्ली पुलिस से अपने घर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय करने के लिए कहा है। सांसद की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस आतंकी संगठन के पत्र की जांच में जुटी गई है।
दिल्ली पुलिस की उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा कि पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उन्हें ISIS कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले की जांच चल रही है। गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Delhi News : सांसद गौतम गंभीर को पाकिस्तान से मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को पाकिस्तान के आईएसआईएसआई की ओर से धमकी दी गई है। इसकी जानकारी उन्होंने दिल्ली पुलिस को दी और परिवार की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा। पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ चुकी है।