नई दिल्ली। हाल के दिनों में आम लोगों के बीच टेलीविजन शो बिग बॉस को लेकर क्रेज में कमी आई थी। सलमान खान और इस बार के प्रतिभागियों को लोग पहले की तरह पसंद नहीं कर रहे थे। ऐसे में बॉलीवुड की दुनिया में हमेशा चर्चा में रहने वाली राखी सावंत की वाइल्ड कार्ड की एंट्री से इसके टीआरपी बढ़ने के आसार हैं।
बता दें कि इस हफ्ते शो से कुल 3 कंटेस्टेंट्स को बाहर किया गया है। राखी सावंत, रितेश (राखी के पति), रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने वाइल्ड कार्ड की मदद से इस शो में अपने कदम रखे हैं।
माना तो यह भी जा रहा है कि राखी सावंत की बिग बॉस के घर में इस प्रकार की एंट्री से कुछ लोगों के होश अभी से ही उड़ गए हैं। शमिता शेट्टी को पुराने दिनों की याद भी आ रही होगी, जब बीते सीजन में दोनों के बीच घमासान हुआ था। खास बात तो यह भी है कि पहले ही दिन राखी सावंत ने नया दांव खेला और किचन में राखी सावंत ने सभी कंटेस्टेंट्स को मस्ती भरे अंदाज में कहा है कि अबसे इस शो में सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट ही होगा और हर कोई दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देगा।