दो धमाकों से दहला उधपमुर, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

उधमपुर। उधमपुर में एक और रहस्यमयी धमाका हुआ। पिछले 8 घंटे में दूसरा धमाका हुआ। उधमपुर के डोमेल चौक के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था। ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सुलेमान चौधरी, DIG, उधमपुर-रियासी रेंज ने कहा कि पहला धमाका रात 10: 30 बजे के करीब हुआ था। शाम 5 बजे से वो बस पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। इस धमाके में 2 लोग घायल हुए थे। इसी तरह का धमाका बस स्टैंड उधमपुर में हुआ है। इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है। जांच चल रही है कि किस तरह का धमाका हुआ है। विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही हैं।