दिल्ली पुलिस की है चप्पे चप्पे पर नजर, स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक कर रहे हैं लोगों से शांति की अपील

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान उस पर की गई पथराव और आगजनी के बाद पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस की ओर से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। प्रभावित और संभावित क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है। दिल्ली पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक जहांगीरपुर की गलियों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर रहे हैं। माइक पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि इलाके में सभी लोग शांति से अपने अपने घरों में रहें। लाइट जलाकर रखें। किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए तत्पर है। जो भी कुछ अनपेक्षित घटनाएं हुई हैं, उसका पेशेवर तरीके से जांच की जाएगी।

वहीं, दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना की ओर से कहा गया है कि आज की घटना में स्थिति नियंत्रण में है। जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है।दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।