तिहाड़ जेल फिर सुर्खियों में है…यहां जेल नंबर तीन में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई है… तिहाड़ जेल के डीजीपी संदीप गोयल के मुताबिक, सुबह इसकी हत्या की सूचना मिली. इस मामले की जांच जारी है.. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात की सूचना बुधवार सुबह मिली… तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची … आपको बता दे कि अंकित गुर्जर 8 से ज्यादा हत्याओं में शामिल रहा है …
कौन है अंकित गुर्जर ?
अंकित बागपत का रहने वाला था. उसे आखिरी बार 5 अगस्त 2020 को स्पेशल सैल ने गिरफ्तार किया था.. उस पर सवा लाख रुपए का ईनाम था. उसके खिलाफ लूट, हत्या समेत कई मामला दर्ज है.. पुलिस ने उसके खिलाफ मकोका के तहत भी कार्रवाई की थी…
वेस्टर्न यूपी में की है कई वारदातें – वो दिल्ली और वेस्टर्न यूपी का ईनामी बदमाश था.’जिसने मेरा विरोध किया वो मारा जाएगा’ अंकित ने प्रधानी के चुनाव में निर्विरोध चुनाव जीतने के लिए अपने इलाके में पोस्टर लगवाए थे, जिसमें लिखा था कि जिसने उसका चुनाव में विरोध किया वो मारा जाएगा।अंकित ने 2019 में बागपत के अपने खैला गांव के इलेक्शन में विनोद नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. क्योंकि विनोद उसके खिलाफ ग्राम प्रधान के चुनाव में खड़ा हो रहा था. विनोद की हत्या के बाद उसने पूरे गांव में पोस्टर लगा दिए थे जिनमें लिखा था, उसे निर्विरोध प्रधानी चाहिए.
और बनाया चौधरी गुज्जर गैंग – पुलिस के मुताबिक, हाल ही में अंकित ने रोहित चौधरी के साथ हाथ मिला लिया था और चौधरी गुज्जर गैंग बनाय़ा था. इन दिनों ये गैंग साउथ दिल्ली में एक्टिव था. अंकित बागपत का रहना वाला है. आखिरी बार अंकित को स्पेशल सैल ने गिरफ्तार किया था.