नई दिल्ली। याद 13 साल पहले की टीवी की दुनिया और तब आप कहां व्यस्त रहते थे। इतनी जल्दी भूल गए। कलर टीवी और सीरियल बालिका वधू। याद है इसे आपने बहुत पसंद किया था। आजतक इसके हर रिपीट टेलिकास्ट को पहले वाली पसंद और जुनून से देखते हैं। इस सीरियल की विषय वस्तु थी काफी अलग और काफी ज्वलंत। बात थी बाल विवाह की प्रथा की।
कलर्स चैनल ने 13 साल पहले अपने प्रमुख शो बालिका वधू के साथ भारतीय टेलीविजन पर एक नई क्रांति की शुरूआत की थी। इस शो ने बाल विवाह के मुद्दे को बड़े ही सरल, लेकिन प्रभावी तरीके से दर्शाया था। हमारे देश में जो विषय एक अभिशाप के तौर पर देखा जाता था। उसे आनंदी की कहानी के जरिए पेश कर पूरे देश में हलचल मचा दी। यह एक दमदार कहानी थी जिसने टेलीविजन पर एक नए युग का आगाज किया। इसके गंभीर विषय ने दर्शकों के दिलोदिमाग पर गहरा असर डाला और इसके बेहतरीन किरदारों ने लाखों दिलों को छुआ और यह आज भी उतने ही चर्चित हैं।
यूं तो इस शो ने कई जिंदगियों और सोच को बदला लेकिन आज भी बाल विवाह की कुप्रथा हमारे देश के कई हिस्सों में मौजूद है और फल-फूल रही है। बदलाव लाने की सोच और बाल विवाह को खत्म करने पर फिर से चर्चाएं शुरू करने के मकसद के साथ कलर्स चैनल बालिका वधू् का दूसरा सीजन शुरू करने वाला है।
इस शो में नई आनंदी श्रेया पटेल अभिनीत की कहानी दिखायी जाएगी, जिसमें वह अपने साथ हुए अन्याय से लड़ने और उसे खत्म करने के लिये एक ठोस कदम उठाती है। स्फियर ओरिजिन्स द्वारा प्रोड्यूस बालिका वधू सीजन 2 का प्रसारण 9 अगस्त से सोमवार से शुक्रवारए रात 8 बजे कलर्स पर किया जाएगा।
बालिका वधू 2 के विषय में नीना एलाविया जैपुरिया हेड हिंदी मास एंटरटेनमेंट एवं किड्स नेटवर्क, वायाकॉम 18 का कहना है, ’अपने दर्शकों को अलग-अलग तरह का मनोरंजन देने के लिए पिछले कुछ महीनों में हम अपने कई बड़े शो लेकर आए हैं। केप टाउन में हो रहे खतरों के खिलाड़ी का बिलकुल नया सीजन लॉन्च करने से लेकर विजुअल आधारित एक क्विज शो द बिग पिक्चर्स् जिसमें रणवीर सिंह बतौर होस्ट हैं की घोषणा करने तक। इस गति को ऐसे ही बरकरार रखने के लिए हम बालिका वधू् के दूसरे सीजन को लॉन्च करने के लिए काफी उत्साहित हैं। यह एक क्रांतिकारी शो है, जो चैनल की सोच के अनुरूप है। इस शो की कहानी एवं किरदार बिल्कुल नए हैं और हम एक सामाजिक संदेश के साथ सबसे चहेते शोज में से एक को दिखाएंगे जिसकी प्रासंगिकता आज भी बरकरार है।’
आनंदी की भूमिका के बारे में बात करते हुए श्रेया पटेल कहती हैं, ’मेरे परिवार ने हमेशा मुझे बताया कि आनंदी के किरदार ने कई भारतीयों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। मैं एक ऐसे किरदार को निभाने के लिये बेहद उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ी नर्वस भी हूं, जिसने सभी पर इतना गहरा प्रभाव छोड़ा है। आनंदी और मुझमें कई समानताएं हैं। वह बहादुर और खुशमिजाज है और उसे गरबा करना पसंद है। मैं इस नए सफर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’
इस शो में अंशुल त्रिवेदी, रिद्धि शुक्ला, सनी पंचोली, शिजू कटारिया और सीमा मिश्रा सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।