Delhi News : गृहमंत्री अमित शाह ने दिया आदेश, दिल्ली पुलिस सख्ती से निबटे दोषियों से

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद कई नेताओं ने बयान जारी किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ ही देर पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से बात की है। पथराव और आगजनी को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त को कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का आदेश दिया है।

कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस की अतिरिक्त तैनाती जहांगीपुरी में कर दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स को भी क्षेत्र में भेजा गया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री के कई अधिकारी भी जहांगीरपुरी पहुंच गए हैं। मौके पर जिला पुलिस के कई वरिष्ठ आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस के साथ पहुंचे हैं। जांच के साथ ही लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्लीवासियों से अपील करते हैं कि वो शांति बनाएं रखें। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली पुलिस को केंद्र सरकार विशेष आदेश जारी करें। दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन काम करती है। लोगों से कहना चाहता हूं कि उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।

पुलिस के मुताबिक शाम लगभग पांच साढ़े पांच बजे की यह घटना है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुशल सिनेमा के पास पथराव हुआ है। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी डीसीपी अन्येश रॉय ने कहा कि जुलूस के दौरान हंगामा हुआ और जुलूस में भाग लेने वालों पर पथराव की खबरें आई हैं, साथ ही आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुई हैं। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। हम जांच कर रहे हैं कि कौन से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।