सीबीआई छापे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की सत्ता पर काबित आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को लेकर कई बातें कहीं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित कई ठिकानों पर किए जा रहे सीबीआई की छापेमारी को लेकर उन्होंने मीडिया से बात की।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहनले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। जनता को मूर्ख न समझे।

उन्होंने यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम CBI का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री जी के पास CBI के अलावा ED और IT भी है, उनका भी स्वागत करते हैं। पहली बार CBI का मामला दर्ज़ नहीं हुआ है। CBI के छापे पहले भी हुए हैं मगर सवाल ये है कि इनको मिला क्या? अगर किसी भी मामले में कुछ मिला हो तो बताएं।