पटना। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि राज्य के शासकीय क्षेत्र में अब कोई पाबंदी वह नहीं रहेगी, जो कोरोना महामारी के दौर में लगाई गई थी। शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संक्रमण में कमी को देखते हुए राज्य में जारी सभी कोविड प्रतिबंध 14 फरवरी से पूरी तरह से हटा लिए जाएंगे।
सरकार के इस फैसले के बाद अब बिहार में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे और 100 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे। स्कूल-कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल जो कि अब तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रहे थे, वो भी अब सामान्य रूप से खुल सकेंगे। इसके अलावा शादी समारोह, अंतिम संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम में भी लोगों के शामिल होने की संख्या पर अब कोई सीमा नहीं होगी। जितने लोग चाहें इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। अभी तक इन सभी कार्यक्रमों में 200 व्यक्ति ही शामिल हो सकते थे। हालांकि बिहार में कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कोरोना टीका लगवाना जरूरी होगा। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।
नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है- कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी। जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 12, 2022