UP News : नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला सरगना अरमान खान गिरफ़्तार, सीएम योगी ने कही ये बात

लखनऊ। देश और राज्यों में बेरोजगारों की फौज खड़ी है। जहां भी नौकरी की संभावना दिखती और भर्तियां निकलती हैं, लाखों युवा इसमें आवेदन करते हैं। पद अंगुली पर गिनने लायक और आवेदकर्ता लाखों में। यहीं से दलालों का खेल शुरू होता है। ऐसे ही कुछ दलालों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में उत्तर प्रदे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी सख्त संदेश दिए गए हैं।

बता दें कि बेरोज़गार नवयुवकों को विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले सरगना अरमान खान को उसके 4 साथियों फैजी, असगर, विशाल और अमित को लखनऊ से एस.टी.एफ. ने गिरफ़्तार किया है। गौर करने योग्य यह भी है कि अरमान खान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव रहा है।

गुरूवार को राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि इस मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सचिवालय को दलालों से मुक्त रखा जाए। नौकरी दिलाने, काम दिलाने वाले ठगों को सचिवालय परिसर से दूर रखें। कोई भी फाइल किसी पटल पर तीन दिन से अधिक लम्बित न रखी जाए। फील्ड के अधिकारियों को अनावश्यक सचिवालय न बुलाया जाए।

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने गत वर्षों में पूरी पारदर्शिता से बिना भेदभाव के दक्ष युवाओं को सेवायोजित किया है। सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार का कोई भी स्थान नहीं है। भर्ती के साथ-साथ प्रशिक्षण पर आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया जाना चाहिए।