अभी कुछ ही दिन हुए है दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके मैं हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद हिंसा भड़की हुई है जिससे पूरी दिल्ली मैं माहौल गर्म है खास तौर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली का इलाका 2020 दंगे का दंड झेल चुका है.
दरअसल हुआ यूं की दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके मैं कुछ नाबालिक शरारती बच्चो ने हनुमान जयंती के लगे हुए झंडे तोड़कर सड़क पर फेंक दिए थे जिसके बाद जब अगले दिन सीसीटीवी फुटेज मैं देखा गया तो बच्चे उसमे नजर आ गए.
लेकिन जैसे ही इस बात की सूचना डीसीपी नॉर्थ ईस्ट को लगी वो फोरन ही मौके पर आए और हिंदू मुस्लिम दोनो धर्म के लोगो को जमा करके पुलिस वालो के साथ एक शांति मार्च निकाला.
साथ ही लोगो को हिदायत दी की आगे से ऐसा कुछ भी हो तो पहले पुलिस को सूचना दे.
हम आपको बता इस घटना से एक समुदाय के लोग काफी नाराज़ थे जिन्हे समय रहते समझा लिया गया.