एंकर पैनासोनिक के नाम पर बेचा जा रहा था नकली माल, आईडियल आईपीआर एजेंसी ने मारा 15 दुकानों पर छापा, नकली माल बेचने वालों में दहशत

 

 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आईडियल आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एंकर पैनासोनिक के नाम पर बेचा जा रहा नकली माल जब्त किया गया। 15 दुकानों पर छापा मारा गया, जिसमें लाखों के नकली सामान का भंडाफोड़ हुआ। इस छापेमारी के बाद नकली माल बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। एजेंसी ने नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए, जिससे बाजार में असली और नकली उत्पादों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

आईडियल आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी की ओर से बताया गया कि राजधानी दिल्ली विभिन्न इलाकों सहित चांदनी चौक इलाके के भगीरथ पैलेस क्षेत्र में मिलाकर 15 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान क्षेत्रीय दिल्ली पुलिस के साथ ही इस बार एंकर पैनासोनिक कंपनी के लोग भी साथ रहे। इस छापेमारी कार्रवाई में जी के इलेक्ट्रिकल्स, आशीर्वाद इलेक्ट्रिकल्स , इशानी इलेक्ट्रिकल्स, एजी इलेक्ट्रिकल्स, गोल्ड मास्टर इलेक्ट्रिकल्स वर्क्स, नावेद इलेक्ट्रिकल्स, ओम इलेक्ट्रिकल्स ट्ेडर्स, निधि, इलेक्ट्रिकल्स , लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, शिवम इलेक्ट्रिकल्स आदि दुकानों पर छापेमारी की गई।

आईडियल आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी के डायरेक्टर सैय्यद मशकूर हुसैन ने कहा कि हमारी कंपनी ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पहले रेकी की। उसके बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा गया। एंकर पैनासोनिक कंपनी के लोगों ने भी हमारा बेहतर साथ निभाया है। डायरेक्टर सैय्यद मशकूर हुसैन ने बताया कि जब्त किए गए नकली माल का बाजार मूल्य लाखों में है। इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद नामी गिरामी कंपनी के नाम पर नकली माल बेचने वाले दुकानदारों में दहशत का माहौल है।