बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की शूटिंग में हंगामा,अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

बॉलीवुड कॉमेडी कलाकार राजपाल यादव के खिलाफ आज शिकायत दर्ज़ करवाई गई है जिसमें उनपर एक छात्र को स्कूटर से टक्कर मारने और उसके साथ गाली-गलौच करने का आरोप लगाया गया है.दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता ने भी उस छात्र पर शूटिंग में बाधा डालने के आरोप में क्रॉस शिकायत दर्ज़ करवा दी.यह पूरा मामला प्रयागराज का है जहा शूटिंग के दौरान जम कर हंगामा देखने को मिला।

प्रयागराज में राजपाल यादव की एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी इसी दौरान एक सीन को शूट करते वक़्त राजपाल यादव की स्कूटर एक ई -रिक्शा से टकरा गए और वहीं पर बगल में खड़े छात्र बालाजी को चोट लग गई, जिसके बाद बात विवाद में बदल गया और छात्र ने कर्नलगंज थाने में जाकर अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवा दी और पुलिस को यह बताया की अभिनेता की गलती होते हुए भी अभिनेता ने उसके साथ गाली-गलौच की और उनके बाउंसर ने उसे मारा -पीटा।छात्र का कहना है की राजपाल यादव को उनकी गलती के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।

वही दूसरी तरफ प्रोडक्शन मैनेजर की ओर से भी छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई गई और यह कहा गया की कई बार मना करने के बावजूद छात्र शूटिंग की वीडियो अपने फ़ोन पर बनाता रहा और जब उसे मना करने की कोशिश की गई तो वो टीम के साथ अभद्रता करने लगा।अब इस मामले में पुलिस ने दोंनो के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कर ली है और पुरे मामले की हकीकत जानने के लिए छानबीन कर रही है।