डोमिनोज पिज्जा को लेकर हंगामा, अचानक से क्यों टॉप ट्रेंड कर रहा है #boycottdominos

अब डोमिनोज पिज्जा को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। इन फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन के पाकिस्तान के हैंडल से ''कश्मीर'' को लेकर विवादित ट्वीट किए गए हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में आपकी जरा सी गलती बवाल मचा सकती है। यदि यह गलती किसी संस्थान की ओर से किया जाए, तो बवाल होना तय है। हाल ही में कई नामी गिरामी कंपनियों को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने उसके लिए सरेआम माफी मांगी। मंगलवार को जैसे ही डोमिनोज पिज्जा को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी लगी, हर कोई हैरान कि आखिर हुआ क्या है ?
आइए, हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं। 05 फरवरी को केएफसी और पिज्जा हट पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल ने तथाकथित “कश्मीर सॉलिडेरिटी डे” को समर्थन दिया था जिसमें भारतीय धरती से संचालित होने वाले आतंकवादियों और कश्मीरी अलगाववादियों के साथ एकजुटता व्यक्त की गई है। हालांकि 2022 में डोमिनोज पिज्जा ने कश्मीर को लेकर क्या विवादित पोस्ट डाला है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन 2021 में डोमिनोज पिज्जा के पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल “कश्मीर सॉलिडेरिटी डे” को समर्थन किया गया था। जिसको लोग अब शेयर कर डोमिनोज के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।
हालांकि अब इन कंपनियों ने सोशल मीडिया हैंडल से कश्मीर को लेकर किए गए विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया है। लेकिन तब तक देर हो गई थी। भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स अब इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं और हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं। ट्विटर पर मंगलवार को हैशटैग #boycottdominos टॉप ट्रेंड कर रहा है।