नई दिल्ली। कई राज्यों में कोरोना पाबंदी में छूट दी जा रही है। पहली सितंबर से राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं। कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 64 करोड़ के पार हो चुका है। बावजूद इसके कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण है। जिसके कारण सरकार पाबंदी लगाने पर मजबूर है।
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए, 16 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 1 मौत हुई। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 356 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 64 करोड़ के पार पहुंचा। शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 53 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं। दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए, 36 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 मौत हुई। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 375 है।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,622 नए मामले आए, 22,563 रिकवरी हुईं और 132 लोगों की कोरोना से मौत हुई। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,523 नए मामले आए, 1,739 रिकवरी हुईं और 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 510 नए मामले आए, 647 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई। केरल से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है, 7 दिन के बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा। केरल में कोविड पॉजिटिविटी रेट बहुत ज़्यादा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि टीका गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से 95 प्रतिशत से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है, जिसका अर्थ है कि टीकाकरण के बाद, COVID के अधिकांश मामले हल्के या स्पर्शोन्मुख होंगे। तब तक, समुदाय को सामूहिक रूप से घातक संक्रमण के संक्रमण को फैलने से रोकने और त्योहारों को मनाते हुए जीवन और आजीविका की रक्षा करने के लिए काम करना होगा।