Viral Story, नान सिर्फ खाया है! पर कभी सोएं हैं नान पर? टेस्टी नींद आएगी!

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है नान बेड शीट। इस बेड शीट का डिजाइन नान जैसा है। इसे देखेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे। इसका डिजाइन इतना अनोखा है कि इंडियन-अमेरिकन मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी भी इसे अनदेखा नहीं कर सकीं और उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर किया है। तभी से ये नान बेडशीट वायरल हो रही है।

नई दिल्ली। वायरल होने का कोई पैमाना नहीं है। कुछ अलग होगा तो वो जरूर वायरल होगा सोशल मीडिया में। कुछ ऐसी है नान बेडशीट। सुनते ही आप भी हैरान हो गए। जब देखेंगे तो पता नहीं क्या होगा आपका रिएक्शन। पहले हमसे सुन लें इसके बारे में। फिर देखिएगा इसे। पक्का देखकर इसे हंसी आएगी, हैरानगी भी होगी और इसके बारे में और जानने की उत्सुकता भी होगी। कुछ कह नहीं सकते। क्या पता आपको पसंद ही आ जाए ये और इसकी खरीदारी में सर्च इंजन खंगालें।

वायरल होती नान बेडशीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस नान बेडशीट की खास बात है नान प्रिंट वाली बेडशीट और पिलो कवर। इस तस्वीर को भारतीय-अमेरिकी मॉडल और लेखिका पद्मा लक्ष्मी ने ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर पर श्2 पिलाउ केस के साथ नान बिस्तर सेल के लिएश् लिखा हुआ है। नान रोटी के प्रिटं वाली ये बेडशीट और पिलो कवर इतना अनोखा है कि इंडियन-अमेरिकन मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी भी इसे अनदेखा नहीं कर सकीं और उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया। अब ट्विटर पर पोस्ट होते ही ये तस्वीर जमकर वायरल होने लगी। अब आप भी इसे सोशल मीडिया में देखिए