VIVO Pro Kabaddi 8 : राेमांचक मुकाबले में पटना पायरेट्स ने गुजरात जायंट्स काे एक अंक से हराया

बेंगलुरू । प्रो कबड्‌डी लीग में शनिवार को पटना पायरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 27-26 से हराकर विजयक्रम बरकरार रखा है। इस जीत के साथ पटना की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। पटना पायरेट्स की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है। पटना ने मैच के 15वें मिनट में गुजरात काे अाॅल अाउट कर बढ़ बना ली थी। पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स की टीम 15-13 से आगे थी। आखिरी के मिनटों में गुजरात ने वापसी की कोशिश की, लेकिन प्रशांत कुमार राय ने 38वें मिनट में दो अंक लेकर टीम की बढ़त चार अंक की कर दी। मैच के अंतिम क्षण में पटना ने अपनी बढ़त को नहीं जाने दिया और मैच में जीत हासिल की। मैच में प्रशांत कुमार राय ने 8 और सचिन ने 6 अंक हासिल किये।

दबंग दिल्ली ने यूपी याेद्धा काे 37-33 से हराया: दिन के पहले मैच में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 37-33 से शिकस्त दी। यूपी के लिये प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने 9-9 अंक जुटाये। वहीं दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 18 अंक जुटाए।

यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटन्स को 48-38 से हराया : दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटन्स को 48 – 38 से पराजित किया।