Delhi News : लोगों को हो रही है चिंता, कैसे होगी अब इलाज

जब डॉक्टर ही बीमार हो जाएं, तो इलाज कौन करेगा ? दिल्ली के 6 अस्पतालों में डॉक्टर कोरोना की चपेट में हैं। वहीं लोगों की चिंता है कि यदि वो बीमार हुए तो उनका इलाज कौन करेगा ?

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक ओर कोरोना संक्रमण में इजाफा हो रहा है, तो दूसरी ओर डॉक्टरों के संक्रमित होने की खबर भी है। ऐसे में लोगों की चिंता हो रही है कि जब डॉक्टर और उनके स्टाफ बीमार हो रहे हैं, तो अस्पताल जाने पर इलाज कौन करेगा ? अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में सबसे अधिक डॉक्टर्स कोरेना पॉजिटिव हो गए हैं। उसके बाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भी सैकड़ों डॉक्टर्स और नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है। इसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है।
दिल्ली के 6 सबसे बड़े अस्पतालों की बात करें तो 750 से अधिक डॉक्टर और सैकड़ों नर्स कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा एम्स के डॉक्टर और नर्स कोरोना से प्रभावित हुए है। तकरीबन 350 एम्स के डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक नए लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। लोक नायक अस्पताल जोकि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है, उसे ओमिक्रॉन के लिए मुख्य रूप से तैयार किया गया है। यहां भी 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी यहां आइसोलेशन में हैं। अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि अनेस्थिसिया डिपार्टमेंट में 2-3 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं। ये लोग कोरोना के मरीजों की देखरेख में लगे थे। जो डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमित हुए हैं उसमे से एक तिहाई लोगो कोरोना संक्रमित हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होती हैं।
सुप्रीम कोर्ट के चार मौजूदा जज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनके अलावा रजिस्ट्री के करीब 150 कर्मचारी भी या तो पॉजिटिव हैं या फिर आइसोलेशन में हैं। इससे पहले संसद के करीब 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय में CJI एनवी रमणा सहित 32 जजों की कुल संख्या में से चार जजों के कोरोना पॉजिटिव होने से अब यहां पॉजिटिविटी रेट 12.5% हो गया है।