नई दिल्ली। देश कोरोना के खिलाफ पूरी मजबूती से जंग लड़ रहा है। इस जंग में सबसे बड़ा हथियार है कोविड वैक्सीन, उसको लेकर सरकार लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को नेशनल मीडिया सेंटर में मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसत मामलों की संख्या 2.04 लाख है। सक्रिय मामले देश में 15,33,000 हैं। पॉजिटिविटी रेट भी पिछले सप्ताह 12.98% दर्ज़ की गई। उन्होंने आगे बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,72,433 कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं। 8 राज्यों में 50 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, 12 राज्यों में 10-50 हज़ार सक्रिय मामले हैं। केरल अकेला राज्य हैं जहां सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है।
India is witnessing a consistent decrease in daily new cases in the last 14 days.
The number of daily active cases is also decreasing rapidly.
#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/zB5infpABV
— PIB India (@PIB_India) February 3, 2022
लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक लगभग 167.88 करोड़ वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं। पहली डोज़ से 18 से अधिक आयु वर्ग की 96% आबादी को कवर किया गया है। दूसरी डोज़ 76% पात्र आबादी को लगाई गई है। 15-18 आयु वर्ग की 65% आबादी को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है। कोरोना वायरस के वर्तमान स्वरूप से संक्रमित कोविड रोगियों में सर्जरी सुरक्षित है और जटिलताओं या मृत्यु की उच्च संभावना से जुड़ी नहीं है। सरकार ने यह जानकारी आज यानी 3 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। इसके अलावा कोरोना पर अपडेट देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 16 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में 100% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है, जबकि 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 96-99% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है।