अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोग पिछले 44 वर्ष में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को मौका देते-देते थक गए हैं और इस बार उनकी पार्टी की सरकार चाहते हैं।
भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो संगरूर लोकसभा क्षेत्र में आती है। मान संगरूर से दो बार के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी सत्ता में आने पर माफिया राज, बेरोजगारी, महंगाई, मादक पदार्थों की समस्या और कृषि संकट जैसे कुछ प्रमुख मुद्दे से निपटने के लिए काम करेगी।
पंजाब में पार्टी द्वारा पिछले महीने अपनी तरह का पहला ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान चलाने के बाद मान को ‘आप’ का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को चुनने के लिए ‘आप’ के सर्वेक्षण में, पार्टी नंबर पर फोन करने या संदेश भेजने वालों में से 93 प्रतिशत ने मान को चुना था।
ਹਲਕਾ ਧੂਰੀ ਦੇ ਪਿੰਡ ਘਨੌਰ ਕਲਾਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਪਿਆਰ… LIVE https://t.co/cHVpkbSLLM
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 2, 2022
मान ने कहा, ‘‘ लोगों ने कांग्रेस को 25 साल और बादल परिवार को 19 साल दिए। ये पार्टियों पिछले 44 साल में कुछ नहीं कर पाईं और अब भी एक और मौका चाहती हैं। लोग उन्हें मौके देते-देते थक गए हैं, लेकिन ये पार्टियों मौका मांगते-मांगते नहीं थकीं।’’
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं और चाहते हैं कि अगली सरकार ‘आप’ की हो, क्योंकि उन्हें पता है कि इस पार्टी ने दिल्ली में भी काम किया है और यहां भी करेगी। ‘आप’ को पंजाब में सरकार बनाने से रोकने के लिए प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक संगठनों पर हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की एकतरफा जीत होगी।’’
शिअद पर निशाना साधते हुए मान ने कहा, ‘‘ प्रकाश सिंह बादल 94 साल की उम्र में चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उनके बेटे (सुखबीर बादल) को लोगों ने स्वीकार नहीं किया।’’ उन्होंने कहा कि शिअद के वरिष्ठ नेता तीसरी बार यह कहकर वोट मांगेंगे कि यह उनका आखिरी चुनाव है, साथ ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने 2017 में कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है और अब वह फिर चुनाव लड़ रहे हैं। मान ने बादल और अमरिंदर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ ये नेता लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं।’’