West Bengal Assembly Election 2021 : बंगाल की ममता सरकार पर लगातार हमलवार है भाजपा नेता

बंगाल की सरकार कटमनी पर चलती है और केरल की सरकार कमीशन मनी पर चलती है। लोगों ने बताया कि कोई प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं होता है, जब तक कमीशन नहीं दिया जाए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरा जोर लगा रही है। तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के केंद्रीय नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। मीडिया से अपनी बात कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगांे तक उनकी बात पहुंचे। पहले चरण के मतदान होने के बाद भाजपा नेताओं को विश्वास हो रहा है कि राज्य में उनकी ही सरकार बनेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कहते हैं कि मुझे विश्वास है कि भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। असम में भी हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने बांग्लादेश दौरे पर कोई प्रचार की बात नहीं कही। PM का दौरा दो देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए है। वहां पर उन्होंने न चुनाव की बात कही, न ममता बनर्जी के लिए कुछ कहा है। अमित शाह (Amit Shah) कहते हैं कि दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे। बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है। बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी। कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है।

भाजपा के केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि अगर हम 30 सीट भी जीत जाएंगे तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि TMC के गुंडे पोलिंग बूथ पर कब्जा और फर्जी पोलिंग नहीं कर पाए। जनता ने स्वेच्छा से मत दिया, जनता का मत तो BJP को ही मिलेगा।

वहीं, केंद्रीय मंत्री और प्रखर वक्ता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) भी कहते हैं कि बंगाल की सरकार कटमनी पर चलती है और केरल की सरकार कमीशन मनी पर चलती है। लोगों ने बताया कि कोई प्रोजेक्ट तब तक सफल नहीं होता है, जब तक कमीशन नहीं दिया जाए।

दरअसल, तमाम नेता इस प्रकार की बात इसलिए भी कर रहे हैं ताकि मतदाताओं के मन में परिवर्तन की बात बैठा सकें। यदि मतदाताओं को ये लगने लगा कि राज्य विधानासभा चुनाव में भाजपा आगे चल रही है, तो मतदाताओं का एक बडा हिस्सा उस ओर मुड जाता है। हालांकि, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता इन बातों को कोरी अफवाह ही बता रहे हैं। पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने कहा कि गृह मंत्री ने कहा कि वे पहले चरण के मतदान की 30 में से 26 सीटें जीतेंगे। आपने यह क्यों नहीं कहा कि भाजपा सभी 30 सीटें जीतेगी। 2 मई का इंतजार करें। TMC जीतेगी। बाहरी बंगाल पर शासन नहीं कर सकते: