लखनउ। राजनीतिक रूप से बेहद समृद्ध राज्य उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों (UP Panchyat Chunav 2021) की घोषणा कर दी गई है। राज्य के भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट के समान होगा। अगले ही साल वहां विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जनता का मूड क्या है और राज्य सरकार की नीतियों और कार्यों से वह कैसा संबंध रखती है, इसका अंदाजा इसी चुनाव से हो जाएगा।
पंचायत चुनाव (UP Panchyat Chunav 2021) के लिए 3 अप्रैल से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 7 अप्रैल से दूसरे चरण के लिए नॉमिनेशन होंगे। इसके बाद तीसरे चरण के लिए 13 अप्रैल से और चौथे चरण के लिए 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव 4 चरणों में कराए जाएंगे। ये चुनाव 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को कराए जाएंगे। पहले चरण में 18 जिले, दूसरे चरण में 20 जिले, तीसरे चरण में और 20 चौथे चरण में 17 जिले में चुनाव होंगे। वहीं, 2 मई को रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इस लिहाज से राज्य की प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) सहित अन्य राजनीतिक दल पूरी जोर आजमाइश की तैयारी कर रहे है। वैसे, वे यह मानते हैं कि पंचायत चुनाव बिलकुल स्थानीय मुद्दों और व्यक्ति विशेष उम्मीदवार पर निर्भर करता है। बावजूद इसके, जनता का मूड तो पता चलेगा ही।
पहले चरण में इन 19 जिलों पर होंगे चुनाव
पहले चरण यानी 15 अप्रैल को 19 जिलों में मतदान होगा। बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, सहारनपुर, जौनपुर, भदोही, गाजियाबाद, रामपुर, प्रयागराज, बरेली, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या में अपने गाँवों के प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान होगा।
दूसरे चरण में 19 अप्रैल को 20 जिलों में मतदान
19 अप्रैल को दूसरे चरण में 20 जिलों में वोटिंग होगी। ये जिले बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, बागपत, वाराणसी, प्रतापगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) लखनऊ, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, इटावा, ललितपुर, आजमगढ़, चित्रकूट और महाराजगंज में मतदान होगा।
26 अप्रैल को तीसरे चरण में भी 20 जिलों में वोटिंग
तीसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 20 जिलों में वोटिंग होगी। इन जिलों में सिद्धार्थनगर, देवरिया, फिरोजाबाद, औरैया, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, बलिया, उन्नाव, मिर्जापुर, अमेठी, बाराबंकी, कानपुर देहात, शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, चंदौली, मुरादाबाद और बलरामपुर वोट डाले जाएंगे।
चौथे चरण में 29 अप्रैल को 17 जिलों में चुनाव
चौथे चरण के तहत 19 अप्रैल को 17 जिलों में मतदान होगा। इस दिन संभल, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, मऊ, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बांदा, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कौशांबी, सोनभद्र, गाजीपुर, कुशीनगर, और शाहजहांपुर जिले में लोग मतदान करेंगे।