COVID19 Alert : रविवार को भी हुआ कोरोना विस्फोट, आंकड़ा डेढ़ लाख के हुआ पार

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना विस्फोट जारी है। रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 1,59,632 नए कोरोना मामले सामने आए। वहीं 40,863 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस बीच पिछले 24 घंटे में 327 मौतें कोरोना के चलते गई हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.21% हो गई है। फिलहाल देश में एक्टिव केसेज की संख्या, वहीं कुल ठीक होने वाले 3,44,53,603 हैं। जबकि 4,83,790 लोग इस संक्रामक बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी तक कुल 151.58 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

देश का Positivity rate 10.21% हो गया है। जबकि टोटल रिकवरी 3,44,53,603 हो गई है। तो वहीं देश में अब तक 3,623 ओमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए हैं। इस दौरान 1,409 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में 1,41,986 नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक थे।

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सावधानी ही बचाव है। जब भी आप घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं। सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।