नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज विभिन्न राज्यों में मतदान चल रहा है। कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इसके साथ ही उस मैराथन प्रक्रिया का निर्णायक दौर शुरू हो गया है, जिसके नतीजे से, जैसाकि अनेक हलकों में राय है, इस देश का भविष्य तय होगा। वैसे तो लोकसभा का यह 18वां आम चुनाव है, लेकिन इसके बीच ऐसे मौके बहुत कम आए हैं, जब चुनाव परिणाण को देश की दशा-दिशा के लिए इतना निर्णायक समझा गया हो। संभवतः ऐसा एक मौका 1977 का आम चुनाव था। तब आंतरिक इमरजेंसी (1975-77) के तुरंत बाद चुनाव हुआ था।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, “आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। मेरा सबसे निवेदन है कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस महा उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सब लोग चुनाव में मतदान में आवश्य भाग लें… भ्रष्टाचार के खिलाफ, परिवारवाद के खिलाफ और तुष्टिकरण के खिलाफ आपका वोट होने वाला है…हम सब लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इस बात को मजबूती प्रदान करेंगे…”
आइजोल में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने अपना मतदान किया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, “वोट डालकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सभी को वोट डालना चाहिए…मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।” पौड़ी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने पौड़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन ने कहा है कि आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार की 4 सीटों और देश की 102 सीटों पर मतदान वाले क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि देश के बेहतर भविष्य के लिए, सबल और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें। आपका मत देश और आपके बच्चों का भविष्य संवारेगा।
छत्तीसगढ़, IG बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, “बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है…सभी लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं…चुनाव को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है…”