वेब फिल्म “वहम” का थ्रिल दिमाग हिला देगा, दर्शकों में बनी जबरदस्त चर्चा

मुंबई। हाल ही में हंगामा ओटीटी पर रिलीज़ हुई वेब फिल्म “वहम” इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। आर्गान एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म सस्पेंस और हॉरर के तगड़े मिश्रण से भरपूर है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का माद्दा रखती है।

फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है—एक जिसे मौत का वहम हर वक्त सताता है, और दूसरी जिसे हर बात में मजाक करने की आदत होती है। लेकिन जब वहम और मजाक की रेखा धुंधली होने लगती है, तो दोनों ऐसी खौफनाक राह पर पहुंच जाते हैं, जहाँ से वापस लौटना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

“वहम” की पटकथा, और विभा तिवारी व तेजस्वनी सिंह की दमदार अदाकारी फिल्म को खास बनाती है। निर्देशन किया है स्वदेश के मिश्रा ने, जो पहले भी डरपोक, फाँस, मनमानी, हरकतें, और हमराह जैसी थ्रिलर वेब फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

इस फिल्म में कृष्णा गुप्ता ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है, जबकि प्रोडक्शन हेड अजय सिंह और असिस्टेंट डायरेक्टर धीरज सिंह राजपूत हैं।

थ्रिल, सस्पेंस और मनोरंजन के चाहने वालों के लिए “वहम” एक परफेक्ट ऑप्शन बनकर उभरी है।