Wedding Month, Congratulations अंकिता और विकी, स्टार्स से अलग होगी शादी

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस साल के अंत तक बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंधन की तैयारी कर रही हैं। दोनों का शादी को लेकर स्पेशल प्लान है।

नई दिल्ली। लगता है कि बॉलीवुड वालों के लिए वेडिंग मंथ शुरू हो गया है। आपको भी मुबारक! अरे! भी तो बोलेंगे ही ना। इतने दिनों से बॉलीवुड में शादी की खबरें सामने आ रही हैं। अब अंकिता लोखंडे। पहचाना अंकिता को। शो पवित्र रिश्ता वाली अर्चना यानी अंकिता लोखंडे इस दिसंबर में शादी हैै। अंकिता काफी समय से रिलेशन में थी विकी जैन के साथ। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विकी की शादी स्टार्स से अलग होगी। खबर है कि कपल ग्रेंड रॉयल डेस्टीनेशन वेडिंग नहीं करेंगे, बल्कि मुंबई के किसी फाइव स्टार होटल में शादी होगी।