नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 16,866 नए मामले सामने आए और 18,148 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 41 लोगों की मौत हुई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 41 मौतों के साथ, भारत में उपन्यास कोरोनवायरस के 16,866 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार (25 जुलाई) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 18,148 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे कुल रिकवरी दर लगभग 98.46 प्रतिशत हो गई और कुल रिकवरी डेटा 4,32 तक पहुंच गया।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/xmHcSZpsSt pic.twitter.com/B5bqSVJIWS
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 25, 2022
24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केसलोएड में 1,323 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.34 प्रतिशत शामिल है। देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,26,074 है। भारत में, COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।