कौन हैं पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, जिनके पिता का हुआ निधन ?

साल 2007 में टी20 कप जीतने में अहम योगदान देने वाले। इस तेज गेंदबाज की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। रुद्र प्रताप सिंह टी 20 विश्वकप जीतने वाली टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थे।

नई दिल्ली। कोरोना के लिए कया आम और क्या खास। जिसे चाहा अपने साथ ले जा रहा है। अब क्रिकेट की दुनिया और उनके परिवार से जुडी खबर है। एक पूर्व क्रिकेटर के पिता जी का निधन कोरोना से हुआ है। मामला रायबरेली से है। पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह (RP Sngh) के पिता जी का कोरोना (COVID19) के कारण निधन हो गया है। इसकी जानकारी स्वयं आरपी सिंह ने दी है।

पिता के निधन की खबर मीडिया को देते हुए रुद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट किया कि बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित मेरे पिता 12 मई को हम सबको छोड़कर चले गए। मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं करें।

आरपी सिंह यानी रूद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh)। पूर्व तेज गेंदबाज। याद कीजिए, साल 2007 में टी20 कप जीतने में अहम योगदान देने वाले। इस तेज गेंदबाज की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। रुद्र प्रताप सिंह टी 20 विश्वकप (T20 World Cup) जीतने वाली टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थे। उन्होंने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 3 शानदार विकेट झटके थे।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट जगत से इस प्रकार की यह पहली दुखद सूचना नहीं है। इससे पहले चेतन सकारिया और पीयूष चावला के पिता जी का निधन हो चुका है।
रायबरेली के रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) के पिता का बुधवार को निधन हो गया। सूचना आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के परिजन मौजूदा समय में कोरोना से जूझ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तेज गेंदबाज अब 22 गज के पिच पर अपनी करामात नहीं दिखाता था। यह मैदान से हटकर कमेंट् बाॅक्स में अपनी बातें करता था। आरपी सिंह ने इस साल आईपीएल (IPL) में स्टार के लिए कमेंट्री भी किया है। और तो और, आरपी सिंह बीसीसीआई (BCCI)की क्रिकेट सलाहकार समिति में भी शामिल रहे हैं।