मुंबई। कई बार बाॅलीवुड सेलिब्रिटी अपने बडबोलेपन में कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं। ताजा मामला स्वरा भास्कर का है। हाल ही में स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- ‘#Palestine और फलस्तीनियों के लिए न्याय की पहल सिर्फ इस्लामिक पहल नहीं है। या फिर ये सिर्फ इस्लामिक होना नहीं चाहिए। ये सबसे पहले साम्राज्यवाद विरोधी, औपनिवेशिक विरोधी, रंगभेद विरोधी पहल है और इसलिए ये हम सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, नॉन मुस्लिम्स के लिए भी।’
हालांकि ये कोई नया मामला नहीं है जब स्वरा भास्कर विवादों में आई है। स्वरा का विवादों से नाता बहुत पुराना है। स्वरा आये दिन किसी न किसी विवाद में फंसी रहती हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये बस विवादों में कूदना चाहती है’। वहीं किसी अन्य ने लिखा कि ‘अरे चाची जी प्रणाम, अब क्यों भारत के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने वाले मित्र देश को कोस रही हैं और कश्मीर मुद्दे पर हमेशा पाकिस्तान का साथ देने वाले फिलिस्तीन का पक्ष ले रही हैं? कभी तो अपने देश को अपने राजनीतिक हित से ऊपर रखो। पर आपसे ये उम्मीद कुछ ज्यादा है’।
बता दें कि गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाज़ा में इज़राइल के हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है जिसमें 13 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि हमले में क्षेत्र के करीब 300 फलस्तीनी जख्मी हुए हैं। यह हमले सोमवार को शुरू हुए थे और फलस्तीन ने इज़राइल पर रॉकेट दागे थे। वर्ष 2014 की गाज़ा जंग के बाद सबसे भीषण लड़ाई हाल के हफ्तों में यरुशलम में फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इज़राइली पुलिस के बीच संघर्ष की वजह से शुरू हुई है। यह प्रदर्शन अल अक्सा मस्जिद परिसर पर केंद्रित थे जो यहूदियों और मुसलमानों, दोनों के लिए पवित्र है।