दादर। महाराष्ट्र में शिवसेना के अस्तित्व को लेकर सवाल उठ रहा है। खबरें आईं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दादर इलाके में शिवसेना का नया मुख्यालय बनाने की सोच रहे हैं। यह पुराने भवन से भव्य होगा। दादर इलाका शिवसेना का गढ़ माना जाता है। हालांकि, महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह गलत है कि दादर में एक समानांतर शिवसेना भवन बनाया जा रहा है। हम एक केंद्रीय कार्यालय खोजने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सीएम आम लोगों से मिल सकें।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग में पत्र लिखकर शिवसेना के तीर धनुष पर भी अपना दावा पेश किया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।सूत्रों ने कहा कि नए भवन के लिए अभी कोई स्थान तय नहीं किया गया है, लेकिन वे मुंबई के दादर में मौजूदा शिवसेना भवन के पास जगह की तलाश कर रहे हैं।
एक समानांतर सेना भवन की अटकलों को खारिज करते हुए, महाराष्ट्र के नव-नियुक्त मंत्री उदय सामंत ने इसे एक गलत धारणा बताया। उन्होंने कहा, “एक गलत धारणा है कि दादर में एक समानांतर शिवसेना भवन बनाया जा रहा है। हालांकि, हम एक केंद्रीय कार्यालय खोजने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सीएम आम लोगों से मिल सकें। हम शिवसेना भवन का सम्मान करते हैं और ऐसा ही रहेगा।”