नई दिल्ली। भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की 4 और 5 मई को गोवा में होने वाली बैठक के लिए पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और चीन के मंत्री क्विन गैंग सहित सभी सदस्यों को औपचारिक रूप से निमंत्रण भेजा है।
भारत ने पिछले साल सितंबर में नौ सदस्यीय इस विशाल समूह की अध्यक्षता संभाली है। इस साल प्रमुख मंत्रिस्तरीय बैठकें और शिखर सम्मेलन होना है।इस संगठन के सदस्य देशों में रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान, ईरान और मध्य एशियाई राज्य शामिल हैं।