जल्द सीखें Work Management और काम का बोझ कम करें

हर काम को डेडलाइन में पूरा करें। काम को टालने से मानसिक बोझ बढ़ता है। फिर कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। वर्क मैनेजमेंट सीखकर आप हर काम को फटाक-फटाक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। आपकी ज़िंदगी में बिखराव होगा, तो आप हर काम को बोझ समझेंगी। यदि आप कामकाजी हैं तो यह और भी जरूरी हो जाता है। कई जर्नल्स में कहा गया है कि यदि जिंदगी का पर्सनल पक्ष अस्त-व्यस्त होगा, तो प्रोफश्नल लाइफ में सफलता का मुकाम हासिल करना बमुश्किल है। आप काम को बोझ नहीं समझें और कोई भी काम को पेंडिंग नहीं रखें। वरना काम में काम जुड़ता जाएगा। और फिर होगी समस्याएं ही समस्याएं। जानें वर्क मैनेजमेंट के कुछ जरूरी स्टेप्स।

कौन है जरूरी

एक साथ कई कामों को पूरा करने से तनाव बढ़ता है। इससे बचने का बेस्ट तरीका है मन से काम करना। इससे काम परफेक्शन के साथ जल्द समाप्त होगा।

पेंडिंग काम नहीं

हर काम को टालना ठीक नहीं है। ऐसे करते रहे तो काम में काम जुड़ता जाएगा और काम बोझ लगने लगेगा। कई बार काम को टालने के कारण आगे बढने के उम्दा अवसरों से चूकना पडता है।

डेडलाइन का भी ध्यान

काम को बीच में न छोडें, पूरा करें। क्योंकि आधाअधूरा काम आप की हिम्मत को वैसे ही खत्म कर देता है, जैसे पानी की टंकी में कोई छेद। इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि थकान काम से नहीं होती, बल्कि काम में देरी से होती है।

प्लानिंग भी करें

काम की प्लानिंग करने आपको यह फायदा होगा कि आप पेंडिंग कामों से वाकिफ होंगे। साथ ही आपको कितना काम करना है और हर काम की डेडलाइन की जानकारी होगी।

काम में क्वालिटी

याद रखें कि काम में क्वालिटी होगी तो काम सबको दिखेगा। सिर्फ काम पूरा करना ही जरूरी नहीं, उसमें क्वालिटी भी होनी चाहिए।

बीच-बीच में रिलैक्स

काम के बीच-बीच में रिलैक्स भी करें। काम के बीच-बीच में रिलक्ैस अवश्य करें। इससे काम से आप उकाताएंगे नहीं। तनावमुक्त होकर काम करने से काम उम्दा स्तर का होगा।

डेडलाइन है जरूरी

अगर आप काम को लेकर ईमानदार हैं, तो काम की डेडलाइन जरूर निर्धारित करें। आप काम को फटाक से पूरा करना चाहती हैं, तो जरूरी है हर काम की डेडलाइन निर्धारित करना।