शशांक बहुगुणा एवं आतमजीत सिंह को दिया गया मैलोरंग का नेपथ्य रंगसम्मान

नई दिल्ली। दिल्ली की प्रमुख नाट्य संस्था ‘मैलोरंग’ के तत्त्वावधान में ‘नेपथ्य रंगसम्मान’ नाम से वार्षिक सम्मान दिया जाता है । इस सम्मान में रंगमंच के नेपथ्य रंगशीर्ष को प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र, एवं 51000/- रुपये की राशि प्रदान की जाती है । इसके लिए स्थायी रूप से एक कार्य समिति का गठन किया गया है, जिसके संयोजक प्रो. देवेंद्र राज अंकुर हैं। इस वर्ष चयन समिति के द्वारा दूसरे और तीसरे ‘नेपथ्य रंग सम्मान’ की घोषणा एक साथ ही किया गया था । दोनों विशेषज्ञ लखनऊ के निवासी हैं । पहले हैं – श्री शशांक बहुगुणा; जिन्होंने भारतीय रंगमंच में ‘मनो-शारीरिक रंगमंच’ नाम की रंगशैली में वर्षों तक लगातार काम किया है तो दूसरे हैं – श्री आतमजीत सिंह; जिन्होंने चिर – परिचित नौटंकी लोक नाट्य शैली में नए – नए समसामयिक आलेखों के मंचन के माध्यम से उस रंग शैली का पुनराविष्कार किया ।

इस वर्ष सम्मान समारोह 03 जून 2023 को, सायं 6.30 बजे लखनऊ में ही आयोजित किया गया । यह सम्मान समारोह लखनऊ की सुप्रसिद्ध नाट्य मंडली ‘नीपा’ एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में भारतेन्दु नाट्य अकादमी के परिसर में आयोजित किया गया । इस अवसर पर भारतीय रंगमंच के वरिष्ठ रंग निर्देशक पद्मश्री श्री राज बिसारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा प्रो. दिनेश खन्ना (निदेशक, भारतेन्दु नाट्य अकादमी) आयोजन की अध्यक्षता किए ।

सम्मान समारोह में लखनऊ शहर के प्राय: सभी जानेमाने रंगकर्मी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का प्रारंभ मैलोरंग के निदेशक डॉ. प्रकाश झा के स्वागत संभाषण से हुआ. मुख्य अतिथि पद्मश्री राज बिसारिया ने लखनऊ शहर में अस्सी के दशक के रंगमंचीय गतिविधि को याद करते हुए दोनों सम्मानित सज्जन को शुभकामना दिए तथा इस कार्य के लिए मैलोरंग संस्था का भी आभार प्रकट किए. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अमिताभ श्रीवास्तव ने किया. प्रो. अंकुर सम्मान के बारे में विस्तृत जानकारी दिए तथा नीपा संस्था की ओर से सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ ने सभी का धन्यवाद किया. अंत में बालासोर में हुई रेल हादसे में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर आयोजन को समाप्त किया गया.