देश में सड़कों पर चल पाएंगे आप पूरी स्पीड से, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान

 

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने 936 किमी तक फैली आठ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है, जिसमें कुल निवेश रु। 50,655 करोड़. इस कदम का उद्देश्य लॉजिस्टिक्स दक्षता को बढ़ावा देना, भीड़भाड़ को कम करना और पूरे भारत में कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “कैबिनेट ने आज लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार, भीड़भाड़ कम करने और देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत पर 936 किलोमीटर की 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की सराहना करते हुए इसे भारत के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण वृद्धि बताया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुल 936 किमी लंबी और 50,655 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ प्रमुख राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इस पहल का उद्देश्य पूरे देश में लॉजिस्टिक्स दक्षता और कनेक्टिविटी में सुधार करना है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक बयान में भारत के बुनियादी ढांचे के लिए परिवर्तनकारी बढ़ावा के रूप में मंजूरी की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परियोजनाओं का आर्थिक विकास पर गुणक प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होंगे।